LASIK EYE

किन लोगों को लेजर से आंखों का इलाज नहीं करना चाहिए | LASIK Eye Surgery in Hindi

LASIK eye surgery

आँखों पर चश्मा लगने का सम्बन्ध आपकी उम्र से बिलकुल भी नहीं है। इसका जवाब ये है की अपने स्कूल जाते बच्चों को भी मोटे मोटे चश्मे लगे देखे होंगे। युवा लड़कों और लड़कियों में चश्मा उनकी पूरी की पूरी पर्सनालिटी को ही बदल देता है और आप उस समय ऐसे उपाय देखने लगते हैं कि किस प्रकार आपको चश्मे से या रोज़ रोज़ कांटेक्ट लेन्सेस लगाने से छुटकारा मिल जाये।

चश्मे से छुटकारे के लिए आँखों के सर्जन विज़न को इम्प्रूव करने के लिए और Astigmatism यानि भेंगेपन की बीमारी को ठीक करने के लिए LASIK EYE सर्जरी या लेज़र सर्जरी की सलाह देते हैं। लेकिन आपके मन में LASIK EYE सर्जरी को लेकर कई सारे सवाल उठते हैं, जैसे-

  1. LASIK EYE सर्जरी की उपयोगिता क्या है? LASIK सर्जरी क्यों की जाती है?
  2. LASIK EYE सर्जरी कराने के लिए सही उम्र क्या है?
  3. क्या लेज़र ऑय ट्रीटमेंट अच्छा है या खराब, और क्या इससे चश्मा पूरी तरह हट जाता है
  4. लेज़र ऑय सर्जरी के फायदे और नुकसान क्या हैं

अंत में हम ये भी बात करेंगे कि किन लोगों के लिए लेज़र ऑय ट्रीटमेंट करना ठीक नहीं है। तो आइये शुरुआत करते हैं और एक एक करके करेक इन सवालों के जवाब ढूँढ़ते हैं।

ये वीडियो देखें: बिना डाइटिंग किए वजन घटाएं न एक्सरसाइज की जरूरत

LASIK EYE सर्जरी की उपयोगिता क्या है? LASIK सर्जरी क्यों की जाती है?

आपको चाहे चश्मा Short-sightness या निकट दृष्टिदोष की वजह से लगा हो, फिर दूर-दृष्टि या Far-sightness के कारण लगा हो, दोनो ही तरह के vision problems को ठीक करने और चश्मे को हटाने के लिए LASIK Eye Surgery ही एक स्थायी सर्जरी है।

LASIK Eye Surgery करने के लिए सही उम्र क्या है,

किस उमर में लेजर नेत्र शल्य चिकित्सा करना सुरक्षित होता है। FDA ने LASIK Eye Surgery के लिए जो उम्र निर्धारित की है वो है 18 साल, हालाँकि, ज़्यादातर नेत्र रोग विशेषज्ञ मानते हैं की LASIK Eye Surgery 25 साल के बाद ही करना चाहिए। इसका कारण ये है की 18 साल से 25 साल के बीच आपके विजन या लेंस का पावर चेंज होने के काफी अधिक चांस होते हैं। इसलिए अगर 25 साल से पहले लसिक सर्जरी की जाए तो सर्जरी के बाद भी विजन और पावर चेंज होने का रिस्क रहता है।

LASIK Eye Surgery के लिए जो आदर्श उम्र मानि जाती है, वो होती है 25 साल से 40 साल के बीच। हालाँकि 40 साल के बाद भी LASIK Eye Surgery की जा सकती है। अगर आपको कोई पुरानी बीमरी नहीं है, आपको मोतियाबिंद नहीं है और आप धूम्रपान नहीं करते हैं

क्या लेज़र ऑय ट्रीटमेंट अच्छा है या खराब, और क्या इससे चश्मा पूरी तरह हट जाता है

ये पूरी तरह आपके विवेक और फैसले पर निर्भार करता है, की आप जो जोखिम ले रहे हैं आप किस कीमत पर ले रहे हैं। तो आइये बात कर, लेते हैं की लासिक आई सर्जरी के फायदे और नुकसान क्या हैं? उसके बाद जानेंगे की किन लोगों को लेजर से आंखों का इलाज नहीं करना चाहिए। पहले जान लेते हैं की लैसिक आई सर्जरी के फायदे क्या हैं?

  • लैसिक आई सर्जरी Quick और सेफ होती है
  • परिणाम बहुत जल्दी आ जाते हैं और Vision भी जल्दी और अच्छे से साफ हो जाता है
  • LASIK पेशेंट्स को कुछ घंटों में ही फरक दिखने लगता है
  • आप 48 घंटे के अंदर ही अपनी सारी सामान्य गतिविधियां करने लगते हैं
  • लैसिक सर्जरी के बाद अब आपको कॉन्टैक्ट लेंस या चश्मे की जरूरत नहीं रहती

लैसिक आई सर्जरी के नुक्सान

  • LASIK Eye Surgery के लिए हर कोई योग्य नहीं होता
  • LASIK सर्जरी करने के बाद लगभग 3 महीने तक ड्राई ऑय की condition रहती है और आपको कृत्रिम आँसू लेने की ज़रुरत होती है
  • लैसिक सर्जरी के बाद Nighttime galres and halos होते हैं
  • LASIK दोबारा से भी करना पड़ सकता है अगर आपका लेंस का पावर बदल जाए
  • इसके साथ समय के साथ दृष्टि में कमी  होना जिसको मायोपिक रिग्रेशन कहते हैं होने का डर रहता है

किन लोगों को लेजर आंखों का इलाज नहीं करना चाहिए

लैसिक सर्जरी हर किसी के लिए फायदे का सौदा हो ये जरूरी नहीं है, ऐसी बहुत सी स्थितियां हैं जब लेजर आंखों की सर्जरी ना करने की सलाह दी जाती है।

  1. अगर आपकी सामान्य स्वास्थ्य स्थिति अच्छी नहीं है। जैसे ऐसे मारेज जिन्को ऑटोइम्यून डिजीज हो जैसे ड्राई आई सिंड्रोम या कोई chronic health condition jaise diabetes mellitus, rheumatoid arthritis, rheumatic disorders, glaucoma, और मोतियाबिंद
  2. अगर आपकी उमर 18 साल से कम है
  3. Pregnancy से पहले और प्रेग्नेंसी के बाद, यानी ब्रेस्ट फीडिंग वुमन में भी लैसिक आई सर्जरी की सलाह नहीं दी जाती है । गर्भावस्था के दोरान बार-बार हार्मोनल changes होते हैं जिनसे vision में बदलाव होने का खतरा रहता है। गर्भवती महिला में short-sightness या Astigmatism भी विकसित हो सकता है।
  4. अगर आप कुछ दवाइयां ले रहे हैं – अगर आप स्टेरॉयड या इम्यूनोसप्रेसेंट ट्रीटमेंट ले आरे हैं तो आप लैसिक सर्जरी नहीं करा सकते हैं। इसके अलवा Pimples के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाइयां भी Dry Eye का करन बनती हैं और Dry Eye होने की हलत में LASIK Eye सर्जरी की सिफारिश नहीं की जाती
  5. अगर आपका vision stable नहीं है, आपका Vision कम से कम 1 साल तक stable रहना चाहिए तब आप लसिक सर्जरी के लिए जा सकता है।
  6. कुछ नेत्र रोग संबंधी स्थितियां मायोपिया, कॉर्नियल थिनिंग, या केराटोकोनस जैसी बीमारियों में भी सर्जरी की सलाह नहीं दी जाती हैं

Discover more from Swasth Gyan

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Swasth Gyan

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading