हेल्थ इंशोरेंस पालिसी की जरूरत और फायदे
आज के समय में हेल्थ इंशोरेंस पालिसी के महत्व को समझना बहुत ही ज़रूरी है। हेल्थ इंशोरेंस पालिसी के अनेको फायदे हैं जो हमें बीमारी या दुर्घटना के समय स्वस्थ्य सुरक्षा कवच देता है। Omicron Coronavirus ने हमें यह सीख दे दी है कि अपने जीवन की सुरक्षा के लिए हमारे पास सुरक्षित धनराशि होना भी आवश्यक है।
स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या कभी भी और कहीं भी आ सकती है। जिसके लिए आपको महंगे इलाज की आवश्यकता भी हो सकती है। और एक बहुत मोटा अस्पताल का बिल आपके सामने अचानक से आ सकता है जिसके बारे में अपने शायद कभी सोचा भी न हो।
क्या हेल्थ इंशोरेंस पालिसी आपके सारे इलाज मुफ्त में करने की गारंटी देती है?
क्या कैशलेस का मतलब है की आपको पानी जेब से एक भी पैसा खर्च नहीं करना है?
भगवान न करे कि आपको अकस्मात किसी दुर्घटना या अचानक सामने आई किसी बड़ी बीमारी जैसे हार्ट अटैक का सामना करना पड़े। जिसके इलाज के लिए आपको लाखों रुपयों की जरुरत होगी, तो ऐसे में आप क्या करेंगे?
या तो आपको अस्पताल का बिल भरने के लिए अपनी मेहनत से जमा कि पूंजी को निकल कर अपना बैंक अकाउंट खाली करना पड़ेगा।
या आपको अपनी जमीन जायदाद पड़ेगी। या ज़ेवर को गिरवी रखकर या बेचकर अपनी जान बचने के लिए पैसे का इंतज़ाम करना पड़ेगा।
हेल्थ इन्शुरन्स पालिसी के फायदे
ऐसे बुरे समय में आपके काम आती है आपकी Health Insurance Policy हेल्थ इंशोरेंस पालिसी। अगर आपके पास हेल्थ इंशोरेंस पालिसी है तो आपको अपने अस्पताल के खर्च को लेकर चिंता करने कि कोई ज़रूरत नहीं है। हेल्थ इन्शुरन्स पालिसी आपको अस्पताल में कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान करती है।
हेल्थ इन्शुरन्स पालिसी आपके अस्पताल में भर्ती के बाद अधिकतर बीमरियों के लिए होने वाले खर्चे को स्वम् वहन करती है। यहाँ तक कि अस्पताल में भर्ती होने से 30 दिन पहले और अस्पताल से छुट्टी होने के 60 दिन बाद तक होने वाले इलाज की खर्चे को भी वहन करती है।
इसके लिए आपको अपनी जेब से बहुत ही मामूली सो रकम भरनी पड़ती है। और इस सालाना मामूली सी रकम के बदले आप महनत से कमाए हुए पैसे को भी सुरक्षित रख पाते है। और न ही आपको अपनी जायदाद जमीन या ज़ेवर बेचने कि आवश्यकता होती है।
हेल्थ इंशोरेंस कि जरुरत क्या है ?
हेल्थ इंशोरेंस आज की समय में बहुत ही आवश्यक सेवा है। यह आपको कई प्रकार कि चिकित्सा समस्याओं की इलाज और उसके खर्चे की वहन का आश्वासन देता है। इसके दो सबसे बड़े फायदे हैं जो आपके मन को शांति और आपके स्वास्थ्य दोनों को संतुलित बनाकर रखने में मददगार होता है।
- वित्तीय सुरक्षा (Financial Security )
- आपातकालीन या इमरजेंसी और अवांछनीय चिकित्सा खर्चो की और से मन कि शांति
हेल्थ इंशोरनस कि इससे बड़ी जरुरत और क्या हो सकती है कि आपके चिकित्सा सम्बन्धी सारे खर्चों को उठाने कि ज़िम्मेदारी इन्शुरन्स कंपनी स्वम् ले लेती है।
हेल्थ इंशोरेंस पालिसी क्या है ?
मेडिकल इंशोरनस, हेल्थ इंशोरेंस पालिसी, स्वास्थ्य बीमा या मेडिक्लेम पालिसी किसी व्यक्ति या उसके परिवार पर चिकित्सा सम्बन्धी खर्चों को वहन करने की ज़िम्मेदारी लेती है।
हेल्थ इंशोरेंस लेने के लिए किसी व्यक्ति को प्रतिवर्ष एक बहुत ही मामूली सा इन्शुरन्स कम्पनी को अदा करना होता है जिसको पालिसी प्रीमियम के नाम से जाना जाता है। जिसके बदले इंशोरेंस कम्पनी पालिसी खरीदने वाले व्यक्ति और उसके परिवार के इलाज के खर्चे के वहन का वादा करती है। प्रीमियम दर के आधार पर हेल्थ इन्शुरन्स पालिसी में कवर होने वाले फायदे कम या अधिक हो सकते हैं।
हेल्थ इन्शुरन्स पालिसी को प्रतिवर्ष नवीनीकरण (Renewal) करना जरुरी होता है। अन्यथा आपकी पालिसी कि समय सीमा सपाप्त हो जाएगी और आपको उसका फायदा नहीं मिलेगा।
हेल्थ इंशोरेंस पालिसी के प्रकार
- खुदरा (RETAIL) हेल्थ इन्शुरन्स पालिसी
- कॉर्पोरेट corporate हेल्थ इन्शुरन्स पालिसी
खुदरा Individual और Retail हेल्थ इन्शुरन्स पालिसी वह होती है जिसको कोई व्यक्ति खुद से सीधे insurance कंपनी से अपने या पाने परिवर के लिए खरीदता है।
कॉर्पोरेट Corporate हेल्थ इंशोरेंस पालिसी वह होती जब कोई नियोक्ता (Employer) अपने कर्मियों के लिए हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी से एक ग्रुप हेल्थ इन्शुरन्स पालिसी खरीदता है और उसके अंदर अपने कर्मियों (Employees) को स्वास्थ्य कवर देता है।
ग्रुप पालिसी में पहले दिन से ही लगभग सारी बीमारयों के इलाज का खर्च इन्शुरन्स कंपनी उठाती है। लेकिन खुदरा या Individual या रिटेल पालिसी में बहुत सी बीमारयों के खर्च वहन के लिए इन्शुरन्स कंपनी एक समय सीमा तय करती है और उसी आधार पर खर्च का वहन करती है।
इसलिए पालिसी खरीदते समय पालिसी डॉक्युमनेट को ध्यान से पढ़ लें या समझ लें। कई बार कुछ सेल्स एजेंट्स पहले दिन से ही सब कुछ कवर करने का आपको सब्जबाग दिखा देते हैं। जिसके कारण आपकी जेब को अनजाने में झटका लगता है और आपको लगता है की इंशोरेंस कंपनी ने आपको धोका दिया है लेकिन वह इसलिए होता ही की हमने हेल्थ इन्शुरन्स पालिसी के कवरेज को न तो समझा होता है न ही पढ़ा होता है। इसलिए ऐसी भूल कभी न करें और प्लीसी डॉक्युमनेट को ध्यान पूर्वक पड़ें।