रैपिड पीसीआर टेस्ट, आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट में अंतर | Rapid PCR Covid Test to Fly in Hindi

विदेश को उड़ान भरने से 6 घंटे पहले कौन सा कोविड टेस्ट करना अनिवार्य हुआ ?

यदि आप विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं तो उड़ान भरने से पहले उस देश के यात्रा दिशा निर्देशों को अवश्य पढ़ लें। कई देशों ने Covid-19 दिशानिर्देशों के अनुसार यात्रियों के लिए हवाई यात्रा के नयमों को परिभाषित किया है। इसलिए आपको रैपिड पीसीआर टेस्ट ( Rapid PCR Test ) आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट में अंतर पता होना आवश्यक है।

Covid-19 को जांचने के लिए कई प्रकार के टेस्ट उपलब्ध हैं। कुछ देश 48 घंटे पहले और कुछ 6 घंटे पहले और कुछ देश केवल हवाई अड्डे पर की जाने वाली जाँच को ही मान्यता देते हैं। और इसी के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय उड़ान प्रमाण पात्र दिया जाता है।

covid rapid pcr test

फिट तो फ्लाई प्रमाण पत्र लेने के लिए RT-PCR कराएं, रैपिड पीसीआर टेस्ट (Rapid PCR Test) कराये या रैपिड एंटीजन की जाँच कराएं ? विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह एक असमंजस की स्तिथि बन जाती है कि कौन सा टेस्ट कराय जाये?

कोरोना वायरस को जांचने के लिए 3 प्रकार की जांचे कॉमन हैं। जिनमे से RT-PCR, रैपिड पीसीआर ( Rapid PCR Test ) रैपिड एंटीजन टेस्ट आते हैं। लेकिन अधिकतर जनता को इसकी पूरी जानकारी न होने के कारन वो गलत जाँच करा लेते हैं जिसके के कारण समय हुए पैसे दोनों की बर्बादी होती है।

RT-PCR टेस्ट का परिणाम आने में 12-24 घंटे का समय लगता है। कोविड रैपिड पीसीआर टेस्ट का 1-2 घंटे में त्वरित परिणाम आ जाता है। जबकि कोविद रैपिड एंटीजन टेस्ट का परिणाम केवल 30-60 मिनट में आ जाता है। लेकिन तीनो ही प्रकार के टेस्ट की अपनी अलग विशषताएँ हैं।

यह लेख भी पढ़ें —- कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हो रहा है बहरापन  

कोविड-19 आर टी – पीसीआर टेस्ट (RT-PCR)

आरटी-पीसीआर टेस्ट कोविड-19 को जांचने के लिए सबसे अधिकता में की जाने वाली जाँच है। RT-PCR टेस्ट के परिणाम भी काफी हद तक सटीक हैं। इसकी सटीकता लगभग 95% से अधिक तक प्रमाणित की गयी है। इसके द्वारा शरीर के बीमार मरीज के शरीर के अंदर कोरोना वायरस के RNA का पता लगाया जाता है। यह एक बहुत ही कुशल और सटीक तकनीक है लेकिन इसकी जांच में समय अधिक लगता है। टेस्ट का रिजल्ट आने में करीब 12 से 24 घंटे लग जाते हैं।

इस जांच को करने के लिए पेशेवर और अनुभवी तकनीशियन की जरुरत पड़ती है। गले और नाक से सुआब के द्वारा सैंपल लिया जाता है और विशेष प्रयोगशाला में इसका परिक्षण किया जाता है।

कोविड-19 RT-PCR की जाँच घरेलु और अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन्स द्वारा स्वीकार्य की जाती है। RT-PCR की जाँच सैंपल लेने से 48-72 घंटे तक वैध मानी जाती है, यह समय सीमा एक देश से दुसरे देश में अलग हो सकती है। इसलिए जिस देश के लिए आप उड़ान भरने वाले हैं उस देश के उड़ान सम्बन्धी दिशानिर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।

रैपिड पीसीआर टेस्ट (SARS CoV2 Rapid PCR Test  )

SARS CoV2 रैपिड पीसीआर टेस्ट ( Rapid PCR Test ) वायरस की अनुवांशिकी (Genetic material) का पता लगता है। रैपिड पीसीआर टेस्ट इन्फेक्शन के शुरूआती दिनों में ही शरीर के अंदर वायरस का पता लगा सकता है। यह जाँच RT-PCR जाँच से किसी भी मायने में कम नहीं है।  RT-PCR और रैपिड पीसीआर जांच की सटीकता लगभग एक सामान है। इसलिए रैपिड पीसीआर टेस्ट को आर टी पीसीआर टेस्ट के ऊपर प्राथमिकता दी जा रही।

इसका दूसरा कारण ये भी है कि रैपिड पीसीआर टेस्ट ( Rapid PCR Test ) का रिजल्ट 45 मिनट से लेकर 2 घण्टे के अंदर ही आ जाता है। जबकि RT-PCR टेस्ट का रिजल्ट आने में 12 से 24 घंटे लग जाते हैं। यही कारण है की रैपिड पीसीआर टेस्ट बहुत से देशों और विमान सेवाओं द्वारा स्वीकृत किया जाने वाला और अधिक मांग वाला परिक्षण है।

रैपिड पीसीआर टेस्ट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर भी उपलब्ध है। और उड़ान पर चढ़ने से पहले 6 घंटों के भीतर भीतर इस टेस्ट को करने की सिफारिश जाती है। Rapid PCR Test में भी उतनी ही संवेदनशीलता, सटीकता, और विश्वसनीयता है जितनी की RT-PCR टेस्ट की।

इसका बड़ा फायदा ये है कि कोई भी व्यक्ति अपने हवाई यात्रा वाले दिन ही एयरपोर्ट पर 1 घंटे से 2 घण्टे की अधिकतम समय सीमा के अंदर ही रैपिड पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट प्राप्त कर सकता है। अब लोग हवाई अड्डे पर कुछ समय पहले जाकर या टेस्ट करते हैं। और रैपिड पीसीआर टेस्ट के आधार पर फिट तो फ्लाई प्रमाणपत्र के साथ उड़ान भरते हैं।

किसी भी प्रकार के कोविद टेस्ट रिपोर्ट पर उड़ान की मंजूरी के लिए अधिकृत लैब का क्यू आर कोड ( rapid pcr code ) भी अनिवार्य है। CBNAAT, True NAAT एवं Gene Expert कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए की जाने वाली विभिन्न प्रकार के रैपिड टेस्ट हैं।

रैपिड एंटीजन टेस्ट RAT (Rapid Antigen Test)

रैपिड एंटीजन टेस्ट कोरोना वायरस के विशिष्ट प्रोटीन का पता लगाता है। RAT टेस्ट करे का सही समय तब होता है जब मरीज के शरीर में वायरस के प्रोटीन का उच्चतम स्तर होता है। दुसरे शब्दों में जब मरीज के अंदर वायरस की मात्रा या वायरल लोड सबसे अधिक होता है तब मरीज के नाक और गले से सुवाब लेकर परिक्षण या जाँच की जाती है।

RAT टेस्ट की विशेषता यह है की यह काफी सस्ता टेस्ट है। और इसकी जांच रिपोर्ट भी 1 घंटे से काम समय में मिल जाती है। और इसके लिए किसी विशेष प्रकार की प्रयोगशाला की आवश्यकता भी नहीं होती है।

लेकिन रैपिड एंटीजन टेस्ट का नकारत्मक पहलु यह है की इसकी जाँच की सटीकता काफी काम है। यह गलत नेगेटिव या पॉजिटिव रपोर्ट भी दे देता है इसी लिए ये सलाह डी जाती है की मरीज को जब 5 दिन का समय बीत जाये तब इस जांच को करना चाहिए। क्योंकि इस समय मरीज कि शरीर में वायरस अपने चार्म पर होता है।

यदि आपका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया है तो इस बात की गारंटी नहीं है कि आप संक्रमित नहीं हैं। इसलिए 3-5 दिनों के बाद इस टेस्ट रिपीट करने की सलाह दी जाती है।

यह वीडियो अवश्य देखें–Symptoms of Stress and Anxiety in Hindi | तनाव चिंता कैसे खत्म करें

विमान में बोर्डिंग से पहले रैपिड पीसीआर टेस्ट ( Rapid PCR Covid Test to Fly ) कराना अनिवार्य

दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर रैपिड पीसीआर टेस्ट ( Rapid PCR Covid Test to Fly ) की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। बहुत से देशों ने ट्रांजिट पैसेंजर्स ट्रैफिक पर से प्रतिबंद हटा दिया है जिनमे से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) भी शमिल है। लेकिन यात्रयों को विमान में बोर्डिंग से 6 घंटे के अंदर अंदर रैपिड पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया है। उसके साथ साथ 72 घण्टे पहले की RT-PCR रिपोर्ट कराना भी जरुरी है जो आप किसी भी अधिकृत लैब से करा सकते हैं।

यह सुविधा जेनेस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक्स सेंटर के द्वारा हवाई अड्डे पर दी जा रही है। यात्री इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पहुँच कर रैपिड पीसीआर टेस्ट करा सकते हैं और 45 मिनट से 60 मिनट के बीच Rapid PCR Code के साथ रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं। यह रिपोर्ट ( rapid pcr covid test to fly ) UAE के लिए उड़ान भरने के लिए मांन्य है।

 


Discover more from Swasth Gyan

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.

Discover more from Swasth Gyan

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading